सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग एवं जिप सदस्य अजय एक्का ने रेंगारिह के पाईकपारा में डीप बोरिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर रोस प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि पानी जीवन की सबसे मूलभूत आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए डीप बोरिंग जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। यह सिर्फ एक बोरिंग नहीं, बल्कि ग्रामीणों की मुस्कान और उम्मीदों का जरिया है। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी गांव में पानी की कमी न हो और हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम सिर्फ एक निर्माण की शुरुआत नहीं है। बल्कि यह इस बात का प्रतीक है कि हम अपने वादों पर खरे उतर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का असली धर्म जनता की सेवा है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं अजय एक्का ने भी अपने विचार रखे...