जामताड़ा, दिसम्बर 22 -- जामताड़ा। जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर जिला परिषद के सदस्यों ने सोमवार को विहित प्रपत्र भरकर संबंधित पदाधिकारी को सौंपा। जिप सदस्यों का आरोप है कि अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है तथा सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है। इसी कारण अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों के अनुसार नियमानुसार प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्धारित तिथि को विशेष बैठक बुलाए जाने की संभावना है, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...