छपरा, अगस्त 13 -- छपरा, एक संवाददाता। जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी 15 अगस्त को षष्ठम् राज्य वित्त आयोग व जिला परिषद निधि से निर्माणाधीन बिन्दटोलिया पथ रतनपुरा में बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगी। 19.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले अंतर्राज्यीय बस स्टैंड आवश्यक सुविधाओं से लैस रहेगा। बस स्टैंड में जिलास्तरीय, अंतरजिला व अंतर्राज्यीय बस सेवा के लिए अलग-अलग बस शेड बनेगा । महिला-पुरुषों के लिये शौचालय, पेयजल, रोड, नाला, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों के लिये अलग-अलग पिंक आप लेन , दो पहिया चार पहिया वाहन पार्किंग , विश्राम गृह, आवश्यक सामग्री के लिए वियोस्क, प्रतीक्षालय, का प्रावधान किया गया है। इसके लिए एक बस टर्मिनल का प्रावधान है। इसे जी प्लस टू तक बढ़ाया जा सकता है।इस बस स्टैण्ड में अग्निशामक उपकरण प्रवेश निकास के लिए अलग-अलग गार्डयुक्त ...