जहानाबाद, जनवरी 23 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव पहुंचकर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने सड़क दुर्घटना में मारे गए चाचा भतीजा के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने इन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण कर इस विपत्ति से निपटने की सलाह दी। उन्होंने इस दर्दनाक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार की हृदय विदारक घटना जिसमें एक ही परिवार के चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई, वाकई में दिल दहला देने वाली घटना है। इस घटना से सभी लोग मर्माहत हैं। इन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं आपके साथ हूं। हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस मौके पर लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के डायरेक्टर धनंजय शर्मा, पूर्व प्रमुख संजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों ने परिवारों...