छपरा, जून 14 -- छपरा, एक संवाददाता। जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने शनिवार को डोरी गंज में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित पीसीसी पथ और नाला का विधिवत उद्घाटन कर स्थानीय ग्रामीणों को सौंप दिया। इससे स्थानीय लोगों को गंदे जल निकासी व आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। वही तीन जगहों पर लगभग 37 लाख की लागत से निर्माण होने वाले पुलिया व सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी कार्य जनहित से जुड़ा है। काफी दिनों से इस क्षेत्र के लोग नाला और पुलिया के लिए परेशान थे। डोरीगंज की इस्लामपुर दलित बस्ती पंचायत में 14.95 लाख की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण, मेहरौली में 14.95 लाख रुपए की लागत से हजाम टोली से तीन मुहानी तक पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है।यह सभी योजनाएं 15 वीं वित्त की राशि से की गई है। इस योजनाओं के निर्माण होन...