साहिबगंज, जून 19 -- साहिबगंज। जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कु ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस में कार्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डॉक्टरो व अस्पताल मैनेजर के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ सुविधाओ की समीक्षा करते हुए डॉक्टरो से कई बिंदुओं पर जानकारी ली है। साथ ही अस्पताल में मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अस्पताल मैनेजर से जानकारी इकट्ठा की है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर जल्द ही अस्पताल प्रबंधक समिति की बैठक कर सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। वही दो शिफ्ट ओपीडी होने पर मरीजो को होने वाली परेशानियों को लेकर जल्द ही मरीजो के हित मे निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा की है। मौके पर डॉ. सचिन कुमार, डॉ. तबरेज आलम समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...