धनबाद, जनवरी 24 -- कतरास, प्रतिनिधि। डीएमएफटी योजना के अंतर्गत पंचायत निचितपुर में शुक्रवार को एल्यूमिनियम फैक्ट्री से भंडारीबांध तक, श्यामसुंदर नगर होते हुए पीसीसी सड़क, ड्रेन, पेवर ब्लॉक एवं गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया। मौके पर शारदा सिंह ने कहा कि इस जनहितकारी योजना से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी तथा ग्रामीणों को सुरक्षित और बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी। साथ ही पेवर ब्लॉक निर्माण से क्षेत्र की सुंदरता में भी वृद्धि होगी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए जिला परिषद अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...