सराईकेला, नवम्बर 27 -- सरायकेला,संवाददाता। सरायकेला प्रखंड के ग्राम-पंचायत गोविंदपुर स्थित ठकुरानी दरोह में पक्का शेड निर्माण का बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलान्यास किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ और प्रबुद्ध ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। प्रत्येक साल मकरसंक्रांति पर यहां पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लगती है। शेड की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है। गोविंदपुर गांव का उक्त स्थल ऐतिहासिक धरोहर है। लोगों की आस्था है कि इस जगह में जो भी तन, मन से पूजा-अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। इसी आस्था के तहत जिप अध्यक्ष बोदरा ने पक्का शेड निर्माण कार्य के लिए 8,20,000 प्राक्कलन राशि की स्वीकृति दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...