धनबाद, जुलाई 12 -- महुदा। महुदा बाजार स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में पेयजल सुविधा को लेकर शुक्रवार को सोलर जलमीनार का उदघाटन जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को विद्यालय से बाहर निकलना पड़ता था। गर्मी के दिनों में सभी को काफी कठिनाई होती थी। इन समस्याओं को देखते हुए यहां जलमीनार लगाया गया है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होने कहा कि विद्यालयों के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं और आगे भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुंभकार ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापिका रेणु राय, रघुपति दशौंधी, अविनाश कुमार पाठक, दिवाकर महतो, विकास पांडेयि, अवोध मिश्रा, गोरीनाथ कुंभकार, ...