कोडरमा, दिसम्बर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत कोडरमा प्रखंड के भंडरवा ग्राम में 800 फीट लंबी नाली निर्माण का शिलान्यास शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नाली का अभाव स्थानीय लोगों के लिए समस्या का कारण बन रहा था और इसे देखते हुए यह निर्माण योजना शुरू की गई है। समाजसेवी महावीर प्रसाद यादव ने कहा कि नाली निर्माण से भंडरवा के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य महेन्द्र यादव, संवेदक राजेश यादव सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...