हजारीबाग, जून 23 -- इचाक, प्रतिनिधि । व्यापार मंडल एवं बरियठ पैक्स में अनुदानित दर पर धान बीज बिक्री केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ,उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता, एवं पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने फीता काटकर किया। उमेश मेहता ने कहा कि सरकार की तरफ से उन्नत किस्म का बीज को उपलब्ध करा दिया गया है। किसानों अनुदानित दर पर व्यापार मंडल और पैक्स केंद्र से बीज खरीद सकते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद मेहता एवं बरियठ पैक्स अध्यक्ष विकास कृष्ण चंद्र ने बताया कि 50% अनुदान पर धान बीज का प्रभेद आइआर 64 ,आरयज 6129, गोल्ड आरयज 8433, सवाव 7301 एवं पीएनपीएच 24 उपलब्ध है।जिसका वितरण ब्लॉक चैन के माध्यम से किया जाना है। किसान को आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ में लाना होगा। मौके पर पैक्स अध्यक्ष कंचन मेहता, राजेश मेहता, र...