दुमका, दिसम्बर 27 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के आस्ताजोड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम आस्ताजोड़ा में शेपहेर्डिंग द नेशन संस्था द्वारा लगभग सौ गरीब जरुरतमंदों के बीच गर्म कम्बल का वितरण किया गया। अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, पंचायत के मुखिया रामेश्वर मोहली मौजूद रहे। मौके पर आस्ताजोड़ा, करनपुरा, हरला और पहाड़पुर के जरुरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। अवसर पर जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब जरुरतमंदों के बीच गर्म कम्बल का वितरण किया जा रहा है। कहा कि प्रति वर्ष ठंड के दिनों मे समय-समय पर सांसद, विधायक, पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता रहा है। कहा कि ये किसी जाती व धर्म विशेष पर नहीं बल्कि समाज कल्याण को समर्पित पहल है। मौके पर उन्ह...