साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए । खासकर मरीजों को मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष ने साफ-सफाई व्यवस्था देख अस्पताल प्रबंधक पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर ध्यान देना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने सेंट्रल लैब का जायजा लेते हुए जांच की स्थिति के बारे मे जानकारी ली। जिप अध्यक्ष ने मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर ड्यूटी आने व जाने के निर्देश दिए । इधर, जिप अध्यक्ष ने प्रभारी डीएस डॉ. सलखुचंद्र हांसदा से अस्पताल में हुए सुधार व सुविधा के बारे में जानकारी ल...