चतरा, फरवरी 8 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। हर समय लोगों को मिलेगा जिंदा एवं ताजा मछली, छोटे छोटे कारोबारी को भी होगी अच्छी कमाई, संक्रमण रहित मछलियों का स्वाद लेने के लिए शौकिनों को भटकना नहीं पड़ेगा । जिंदा मछली बिक्री केंद्र इटखोरी के मलकपुर गांव में जिप सदस्य सरिता देवी के द्वारा खोला गया है । केंद्र का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिला मत्स्य पदाधिकारी मिथुन मांझी, जिप सदस्य सरिता देवी, प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी, उप प्रमुख संजय गुप्ता, भरत साहू मुखिया रंजय भारती, रीता देवी, युगेश्वर दांगी, आरती देवी, रामदेव यादव, पँचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी, प्रीति ठाकुर, कंचन देवी, आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजु राणा, अशोक यादव, जितेंद्र यादव, महेश केसरी समेत अन्य नें किया । इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि प्...