लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला के सातों प्रखंड के प्रमुख पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू से मिले एवं मौजूदा हालात से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी मनमाने ढंग से कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा किसी जनप्रतिनिधि से विचार विमर्श तक नहीं किया जा रहा है। निविदा में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है और नियम शर्तों को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है। सभी प्रखंड प्रमुख जिला के विकास में सहयोगी हैं। साथ ही जनता का विश्वास हमपर है। अगर विषय वस्तु की जानकारी हमे नहीं मिलती है तो हम सभी कैसे अपने क्षेत्र के विकास हेतु कार्य कर पाएंगे l पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि को आपसी तालमेल के साथ विकास कार्यों...