छपरा, मई 23 -- छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने दारोगा राय चौक से थाना चौक तक दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए बुडको के परियोजना निदेशक आंनद मोहन को शुक्रवार को निर्देशित किया ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ने से आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीएम इसको लेकर डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय समेत टेक्निकल अफसरों के साथ डाक बंगला रोड से लेकर दरोगा राय चौक तक निर्माणाधीन नाला का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। मालूम हो कि पिछले दिनों जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष राय उर्फ झरीमन राय ने पिछले 18 मार्च को डीएम को लिखित तौर पर आवेदन देकर रोड के अंतिम छोर से नाला निर्माण की मांग की थी। इसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए बुडको के परियोजना निदेशक को रोड के अंतिम छोर से निर्माण कराने का आदेश दिया ताकि दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई...