सराईकेला, नवम्बर 25 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह के असुरा गांव के चंद्रमोहन के घर से मॉडल स्कूल और कॉलेज खरसावां तक 550 फीट पीसीसी पथ का निर्माण होगा। लगभग 9.44 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा ने संयुक्त रूप से किया। जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि सड़क निर्माण उनकी पुरानी मांग थी जो अब पूरी हो गई। बाकी बचे कार्यों को भी धीरे-धीरे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। जिप सदस्य कालीचरण बानरा ने कहा कि कच्ची सड़क होने के कारण छात्रों को मॉडल स्कूल और कॉलेज खासकर बरसात के दिनों में जाने में दिक्कत होती थी। पीसीसी सड़क के निर्माण होने से विद्यार्थियों और ग्रामीणों को सुविधा होगी। इस दौरान...