सराईकेला, दिसम्बर 16 -- राजनगर, संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, मालती देवगम के साथ सोमवार को राजनगर प्रखंड के नौका गांव में करीब 12 लाख रुपये की लागत से संचालित तीन विकास योजनाओं की संयुक्त रूप से आधारशिला रखी। इन योजनाओं में गम्हरिया पंचायत अंतर्गत नौका जाने वाली मुख्य पथ से आंगनबाड़ी केंद्र तक 250 फीट पीसीसी पथ निर्माण, बांदू गांव के घसीटोला में अवशेष भाग का पीसीसी पथ निर्माण, धुरिपदा पंचायत के हनुमतबेड़ा में जलमीनार निर्माण शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद फंड से जिले के सभी प्रखंडों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। पेयजल, सड़क, बस स्टैंड, पीसीसी पथ, पक्का नाली, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, उपस्वास्थ्य केंद्र जैसे आधारभू...