मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत वार्ड-42 में चुनावी नतीजों को लेकर रालोद के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर द्वारा किए वाद में सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 13 अगस्त की तिथि नियत की गयी है। वर्ष 2021 में हुए जिला पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर जिला पंचायत के वार्ड-42 में भाजपा नेता वीरपाल निर्वाल की जीत पर रालोद के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर ने चुनौती दी थी, जिसमें कहा था कि पहले दिन उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र मिल गया था, लेकिन अगले दिन पुन: मतगणना कराई गई। जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल की जीत बताई गयी। आरोप था कि जिला पंचायत वार्ड-42 में सदस्य पद पर पहले दिन मतगणना में रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर को 7128 मत मिले थे, जबकि भाजपा के वीरपाल निर्वाल को 6989 मत प्राप्त हुए थे। घ...