मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- शिवरात्रि पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भाजपाईयों संग शुकतीर्थ गंगा घाट से गंगाजल लेकर कांवड़ रूप मे क्षेत्र के प्राचीन सिद्धपीठ नीलकंठ महादेव मंदिर मे जलाभिषेक किया। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ गंगा घाट पर बुधवार को शिवभक्तों ने गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर प्रस्थान किया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने मां गंगा की पूजा कर पवित्र गंगा जल को पात्र मे भ रकर क्षेत्र के प्राचीन नील कंठ महादेव मंदिर मे जाकर भगवान शिव शंकर व नंदी महाराज का जलाभिषेक किया। शुकतीर्थ के विकास के साथ साथ नीलकंठ महादेव मंदिर का विकास भी कराया जायेगा। वहीं जनपद में कांवड़ यात्रा के सफल रूप से सम्पन्न होने पर प्रशासन व जन सेवकों का आभार जताया है। इस अवसर पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष अरुणपाल, ...