भदोही, मार्च 2 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता समेत दो लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पैसों के लेन-देन एवं जमीन की खरीद से जुड़ा प्रकरण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के अमिलहरा गांव निवासी राम आसरे बिंद ने थाने में तहरीर दिया था। गांव के ही मूंसी उर्फ घनश्याम विश्वकर्मा पर 2020 से लेकर 2024 तक किस्तों में नौ लाख रुपये लेने की बात कही थी। पैसा न देने पर उन्होंने जमीन देने की बात कही थी। लेकिन उसे धोखाधड़ी करके जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी कुसौली को बैनामा कर दिया। जानकारी होने पर जब उन्हें बताया तो पैसा देने की बात कही थी। लेकिन बाद में इससे मुकर गए साथ ही धमकी भी दी। पैसा देने का वीडियो एवं फोटोग्राफ भी उन्होंने आला अधिकारियों को दिया। ...