अमरोहा, जुलाई 3 -- वाजिदपुर में एक जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर दूसरे पक्ष से जुड़े जिपं सदस्य के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। जिपं सदस्य पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब है कि मंगलवार को जिला पंचायत के वार्ड संख्या 12 से सदस्य धर्मवीर सिंह ने गांव वाजिदपुर में एक भूमि को अपना बताते हुए दबंगों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं बुधवार को दूसरे पक्ष के लोग भी तहसील आ पहुंचे व धरने पर बैठ गए। यहां ग्रामीण रामवीर सिंह ने आरोप लगाया कि जिपं सदस्य भूमाफिया है। वह उनकी जमीन को कब्जाना चाहता है। बीती 25 जून को जिपं सदस्य कुछ लोगों...