एटा, मई 19 -- बसपा के जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों ने दलित समाज की महिला और बालिकाओं के साथ मारपीट कर दी गई। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें आपस में झगड़ा भी हो रहा है। हमले में कई महिलाएं घायल हुई है। जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली है। घायल महिला को रेफर किया गया है। सीओ ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कहीं है। कोतवाली जलेसर के गांव अरबगढ़ निवासी पीड़िता देवी पत्नी डोरीलाल ने बताया कि नट जाति से आती है। गांव के ही रमेश चन्द्र पचौरी ने जमीन बेटे को रहने के लिए दी थी। बेटा ने मकान का निर्माण कार्य करा लिया है। मकान में पिछले 30 वर्ष से रही हैं। रमेश चन्द्र पचौरी की मृत्यु के बाद भूमि उनकी पुत्रियों के नाम दर्ज हो गयी थी। बताया कि बेटियों ने...