रुद्रपुर, जुलाई 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बुधवार को 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल 35 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चली। दावेदारों ने अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेई और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अतुल कुमार के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। पंचायत चुनाव के तहत बुधवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में पहले ही दिन राजनीतिक हलचल तेज नजर आई। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रेनू गंगवार अपने अधिवक्ता एमपी तिवारी के साथ दो सेटों में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। उन्...