कौशाम्बी, जून 6 -- मारपीट के मामले में वार्ड नंबर 26 की जिला पंचायत सदस्य के पति व उनके चार भाइयों पर क्रॉस केस दर्ज हो गया है। गुरुवार को गंभीर धाराओं में सरायअकिल थाने में एफआईआर लिखी गई है। इसे लेकर सियासत गरमा गई है। साथी सदस्य लामबंद हो गए हैं। किसी तरह की अग्रिम कार्रवाई होने पर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है। हालांकि, सीओ ने जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई कराने की बात कही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के जैतपुर पूरे हजारी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य शायमा देवी के पति जितेंद्र सरोज ने बताया कि दो जून को राजनैतिक रंजिश के चलते उन्हें व उनके भाई धर्मेंद्र सरोज को पीटा गया था। मामले में पिटाई के आरोपी व उसके दो बेटों के खिलाफ एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में उसी रोज मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा पंजीकृत होते ही सियासी दुश्मन सक्रिय हो गए। पह...