अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाने की पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के भतीजे के अपहरण और पिटाई कर धान के खेत में फेंक कर भागने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जमानत अर्जी खारिज होने पर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर परसावां निवासी जिपं सदस्य राजेंद्र गौतम का भतीजा आकाश पुत्र सुरेंद्र गौतम बीते शुक्रवार को किसी काम से त्रिमुहानी बाजार जा रहा था। तभी चौबे का पूरा नहर के पास गाड़ी सवार कुछ लोगों ने आकाश को उठा लिया। दर्ज एफआईआर के मुताबिक गाड़ी में आकाश को लादने के बाद आंख में काली पट्टी बांध दिया गया और हाथ पैर बांधकर जगह-जगह गाड़ी रोककर धारदार हथियार, तमंचे के बट से एवं लात घूसों से निर्ममतापूर्वक पिटाई करते हुए अधमरा कर...