अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- अल्मोड़ा। भले ही अब तक क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव नतीजे फाइनल नहीं हो पाए हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। जो भी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहा है उस पर कुर्सी के दावेदारों ने डोरे डालना शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा जिले में जिपं सदस्य की 45 सीटें हैं। वहीं 11 ब्लॉक को प्रमुख मिलने वाले हैं। जिपं अध्यक्ष और प्रमुख का चुनाव जीते हुए सदस्यों के वोटों से ही तय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...