बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं, संवाददाता। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक नोकझोंक ,के बीच संपन्न हुई। जिसमें पंचायती राज और 15वें वित्त के बजट को लेकर बनाई गई कार्य योजना को मंजूरी दी गई। गत बैठक के कार्यों पर चर्चा हुई। सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दों पर अधिकारियों को घेर लिया और जबाव मांग लिया। जिसमें बिजली, सड़क, यूरिया, मिडडे मील, अवैध अस्पताल संचालन जैसे मुद्दे शामिल रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर सदस्यों ने जिला पंचायत व अन्य विभागीय अधिकारियों को आड़े हाथों ले लिया और अनसुनी करने एवं फोन न उठाने को लेकर जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित अधिकारी शामिल रहे।...