संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजक टिप्पणी वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी के आदेश पर किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के तामाखास के रहने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का आरोप है कि महुली क्षेत्र के भिटहा गांव निवासी विपक्षी संतोष चतुर्वेदी उसके बालू ठेके पर मैनेजर, कैशियर पद पर वर्ष 2020-21 तक कार्य किए थे। कार्य करने के दौरान संतोष चतुर्वेदी बालू व पैसे की चोरी में रंगे हाथ पकड़ा गए थे। जिसके संबंध में प्रशासनिक कार्यवाही के लिए आवेदन किया था। उसी वजह से विपक्षी संतोष चतुर्वेदी रंजिश रखता है। आरोप है कि विपक्षी संतोष चतुर्व...