आगरा, जुलाई 28 -- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.मंजू भदौरिया और पूर्व विधायक डॉ.राजेंद्र सिंह ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिले में जल संकट, सड़क चौड़ीकरण आदि प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। जिपं अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगरा का भूजल स्तर 300 फुट नीचे जा चुका है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से सहयोग राशि निर्धारित की जाए। इसके अतिरिक्त फतेहाबाद स्थित पुरानी तहसील परिसर में पं.दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन एवं मार्केट प्लेस निर्माण का आग्रह किया। देहात की तीन प्रमुख सड़कों फतेहाबाद से रिहावली मार्ग, शमसाबाद से नयावास मार्ग और शमसाबाद से इनायतपुर देवरी मार्ग के चौड़ीकरण और नवनिर्माण के प्रस्ताव भी सौंपे। मुख्यमंत्री योगी आ...