आगरा, अगस्त 31 -- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने रविवार को आगरा ग्वालियर रोड के करीब 12 गांवों में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए हर गांव में चिल्ड्रन पार्क बनाए जा रहे हैं। युवाओं को खेल का मंच देने के लिए मिनी स्टेडियमों का निर्माण कराया जा रहा है। गांव ककुआ में उन्होंने ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. भदौरिया ने वृक्षारोपण किया और सभी से हरियाली बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। महेश कुमार जाटव, डॉ. अंजू सचान, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, प्रधान गौरव चौधरी, एडवोकेट सतीश बघेल, महेश चंद चाहर, सुनील मास्टर, सतीश लवानिया, रणवीर सिंह, अजय च...