रुद्रपुर, जून 8 -- किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से करने की मांग की है। रविवार को शुक्ला ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि उन्होंने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी आगामी जिला पंचायत एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से कराने पर विचार कर रही है। कहा कि ये चुनाव सीधे जनता से होने पर धन एवं बाहुबल के प्रभाव का अंत होगा। नगर निकाय, विधानसभा एवं लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि की भांति जनता जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख से सीधे सवाल एवं संवाद कर सकेगी। शुक्ला ने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी एवं नकल विरोधी कानून की पहल कर देश को दिशा देने का कार्य किया है। सरकार के इस निर्णय से ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत...