रिषिकेष, अगस्त 17 -- अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी का स्वागत किया गया। सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि किसानों से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करेंगे। सचिव याकूब अली ने कहा कि किसान देश की आर्थिकी को चलाने में अहम हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने भरोसा दिलाया कि अन्नदाताओं की बेहतरी और क्षेत्रीय विकास के लिए वह हरसंभव कोशिश करेंगी। ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने भी किसानों के विकास से संबंधित योजनाओं का प्राथमिकता देने की बात कही। स्वागत करने वालों में मंडल उपाध्यक्ष सरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, रूद्रप्रसाद, नरेंद्र सिंह, ध्यान सिंह,तेजेंद्र सिंह, अनूप कुमार पाल आदि किसान मौजूद रहे I

हिंदी हिन्...