उत्तरकाशी, सितम्बर 16 -- जिला पंचायत वार्ड गाजणा से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने वार्ड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की तथा चुनाव जीतने के बाद क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श करने के साथ ही सुझाव मांगे। जनपद उत्तरकाशी की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जिला पंचायत सीट गाजणा क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से संचालित "आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम" का गत दिवस सफल समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से भेंट कर उनके विचारों, सुझावों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास को लेकर साझा संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में उन्होंने ग्राम पंचायत मट...