रुद्रप्रयाग, अगस्त 20 -- हाल ही में त्रियुगीनारायण जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य चुने गए अमित मैखंडी ने अभिवन पहल करते हुए करीब 35 स्कूली छात्र-छात्राओं को एक महीने तक निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई है। यह सभी बच्चे बडासू से फाटा स्कूल तक आने में 7 किमी की दूरी पैदल तय करते थे। मैखंडी की इस पहल का समाज में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। केदारघाटी के मैखंडा गांव निवासी अमित मैखंडी निरंतर समाज सेवा करते रहे हैं। इस बार उन्होंने स्कूली बच्चों को सबसे बड़ी राहत दी है। अमित मैखंडी ने बताया कि बहुत समय से स्कूली बच्चों को पैदल जाते देखकर मन दुखी होता था। बरसात में रास्ते में स्लाइडिंग जोन हैं जहां पत्थर गिरते रहते हैं। बच्चे बारिश में भीगकर स्कूल पहुंचते हैं। सड़क मार्ग से 7 किमी की दूरी तय करने के लिए उन्हें वाहन नहीं मिल पाते हैं इसलिए सुबह 5 बजे ...