सहारनपुर, फरवरी 22 -- गंगोह, संवाददाता। जिला पंचायत सदस्य वार्ड न. 25 के उपचुनाव में भाजपा समर्थित धर्मेन्द्र कुमार ने आसपा समर्थित अंकित कुमार को 471 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। सपा की श्याम लता तीसरे और बसपा समर्थित नरेन्द्र औलरी चौथे स्थान पर रहें। सपा जिपंस सतप्रकाश की मृत्यु से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में धर्मेन्द्र भाजपा को 4723, अंकित आसपा को 4252, श्यामलता पत्नी सतप्रकाश सपा को 3198 व नरेन्द्र बसपा को 1410 मिलें। जहां गंगोह ब्लाक में भाजपा 692 मतों से आगे रही। वही नानौता ब्लाक में आसपा ने भाजपा पर 221 मतों की बढ़त बनाई। गंगोह ब्लाक में धर्मेन्द्र को 2665, अंकित को 1973, श्यामलता को 1452 व नरेन्द्र को मात्र 604 मत मिलें। इसके विपरीत नानौता ब्लाक में धर्मेन्द्र को 2058, अंकित को 2279, श्यामलता को 1746 व नरेन्द्र को 802 मत म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.