सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, हिप्र। शहर के डायट के बहुद्देशीय हॉल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली एवं बिहार शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में परीक्षा पर्व का आयोजन किया गया। इसमें जिले के भिन्न भिन्न प्रखंडों से आए हुए कक्षा छः के ऊपर के बच्चे, अभिभावक, शिक्षक तथा प्रशिक्षण संस्थान सीवान के प्रशिक्षु शामिल हुए। शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, संस्थान प्रभारी खुशबू मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्वागत अभिभाषण में खुशबू मिश्रा ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों एवं अभिभावकों को परीक्षा से संबंधित होने वाले तनाव तथा इससे मुक्ति पर विचार प्रगट किए। उन्होंने कहा कि हम बेवजह बच्चों पर अपनी इच्छा थोप देते ...