बरेली, दिसम्बर 4 -- मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बुधवार को दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया गया। कमिश्नर ने हादसे रोकने के लिए डेडिकेटेड प्रवर्तन टीमों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही चीनी मिलों से संबंधित ट्रेलर और ट्रॉलियां के सड़क किनारे खड़े रहने से हादसों और यातायात अवरोध रोकने के लिए मिलों को नोटिस जारी करने को कहा गया। बैठक में सामने आया कि पीलीभीत को छोड़कर अन्य तीन जनपदों ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संतोषजनक कार्य किया। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने परिवहन विभाग के अफसरों को पीलीभीत में बरेली-पीलीभीत-सितारगंज मार्ग, पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग, पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग, पीलीभीत-टनकपुर मार्ग पर डेडिकेटेड प्रवर्तन टीमों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि परिवहन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन इन स्थानों पर ओवरस्पीड, ओवरटेकिंग, बिना हेलम...