दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में अंकित जिन मतदाताओं का फॉर्म नहीं आ रहा है, उन्हें चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि 1200 मतदाताओं के आधार पर जो अतिरिक्त मतदान केंद्र बनेंगे, उसके बीएलओ को अभी से चिह्नित करते हुए उसे सक्रिय रखें। समाहरणालय सभागार में रविवार को दरभंगा एवं मधुबनी में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में नाम जुड़ने से नहीं चूके। इस पर सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रपत्र के कलेक्शन पर फोकस करने तथा टेक्निकल टीम गठित कर सहायता लेने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रणाली का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को...