मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवददाता। बीआरएबीयू में जिस विषय में शिक्षक नहीं हैं, वहां छात्रों को पढ़ाने और कॉपियों के मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की जाएगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि इस बारे में कुलपति से चर्चा की जायेगी। उसके बाद अधिकारियों की बैठक होगी। जिन विषयों में शिक्षक नहीं हैं, वहां ऑनलाइन पढ़ाने को निर्देशित किया जायेगा। ऑनलाइन पढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 14 नवंबर के अंक में दूसरे विषय के शिक्षक जांच रहे कॉपियां शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सूत्रों के मुताबिक जिन विषयों में शिक्षक नहीं हैं, उन विषयों के लिए विवि रिसोर्सपर्सन भी रख सकता है। इसपर कोई भी फैसला कुलपति के ...