जमशेदपुर, जुलाई 10 -- जमशेदपुर।मैट्रिक और इंटर में जिन विषयों में विद्यार्थियों में ख़राब प्रदर्शन किया है, उन विषयों के शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे विषयों के शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की और से करवाई की जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। परिषद के मुताबिक किसी विषय में यदि कक्षा के 20 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल हुए हैं तो उस विषय के शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद तिग्गा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणामों का मूल्यांकन कर ऐसे शिक्षकों की सूची बनाई जाए और विभाग को यह सूची आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...