रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में परीक्षा परिणामों को समय पर प्रकाशित करने के उद्देश्य से प्रभारी कुलपति प्रो. डीके सिंह ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार सिंह, सभी विभागाध्यक्ष और परीक्षा विभाग के ओएसडी उपस्थित थे। कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, उनका मूल्यांकन कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए, ताकि परीक्षा समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर परिणाम जारी किए जा सकें। किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो कुलपति ने कहा कि समयबद्ध परिणाम प्रकाशन से विद्यार्थियों को अकादमिक सत्र में किसी प्रकार की देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा और विश्वविद्यालय की कार्य-संस्कृति में पारदर्शिता व दक्षता बनी रहेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि उ...