प्रयागराज, मई 7 -- प्रयागराज। शहर के जिन वार्डों से नगर निगम को गृहकर का बिल अधिक मिलता है, वहां बिल पहले वितरित किया जाएगा। नगर निगम के कर निर्धारण विभाग चालू वित्तीय वर्ष के लिए बिल वितरण की योजना बना रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी के निर्देश पर अधिक राजस्व देने वाले वार्डों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। नगर निगम ने पोर्टल पर चालू वित्तीय वर्ष का गृहकर बिल भी अपलोड कर दिया है, ताकि ऑनलाइन देखकर जल्द जमा कर सकें। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि पुराने शहर के 2.39 लाख और विस्तारित क्षेत्र के 38 हजार भवनों का गृहकर बिल ऑनलाइन कर दिया गया है। नए शहरी क्षेत्र में भी गृहकर बिल भेजने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। शहर के विस्तारित क्षेत्र के 1.77 लाख गृहकर बिल पहली बार भवनस्वामियों को भेजा जाएगा। बिलों पर लोग आपत्ति...