हापुड़, जुलाई 11 -- क्षेत्र के गांव बुकलाना नहर पटरी पर तेंदुआ दहाड़ने की आवाज सुनकर बाइक सवार रुके और वीडियो बनाकर वायरल करने के माध्यम से नहर पटरी पर अकेले न जाने की अपील की। इससे पूर्व में जैसे तैसे आबादी में घुसकर राहगीरों ने अपनी जान बचाई थी । वहीं, पिछले छह माह से इन गांवों के आसपास तेंदुए व शावकों को देखा जा चुका है, लेकिन वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिससे कांवड़ यात्रा पर भी खतरे का साया बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...