मुरादाबाद, जून 25 -- मुरादाबाद। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा की आपातकाल के 50 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन वह काला दिन अभी तक तमाम लोगों के जेहन में बना हुआ। इमरजेंसी एक ऐसा काला अध्याय था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए इमरजेंसी लगाई साथ ही लोकतंत्र की हत्या करते हुए 1 साल तक सरकार का कार्यकाल भी बढ़ाया। वर्तमान में कांग्रेस नेतृत्व में इंदिरा गांधी की मानसिकता उनकी तानाशाही झलकती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस काले अध्याय में न केवल लोकतंत्र संस्थाओं को रौंदा बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका और निष्पक्षता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को भी कुचला। आज 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस इस मानसिकता के साथ चल रही है। आज सिर्फ तरीको में बदलाव हुआ है नियत...