नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये नकद सहायता पा चुकीं महिलाओं से कहा है कि जिन औरतों का रोजगार बेहतर चलेगा, सरकार उनको 2 लाख रुपये तक की और मदद देगी। बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के बाद खान ने बुधवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही है। विधानसभा में सोमवार और मंगलवार को सदस्यों की शपथ और स्पीकर के चुनाव के बाद विधान परिषद का सत्र भी आज से शुरू हो गया है। दोनों सदन तीन दिन चलाने के बाद शुक्रवार को अगले सत्र तक के लिए स्थगित हो जाएंगे। राज्यपाल का भाषण सरकार के पिछले काम और आगे की योजना का औपचारिक लेखा-जोखा होता है। राज्यपाल खान ने विधानसभा के विस्तारित ...