मुख्य संवाददाता, मई 21 -- जिन बच्चों के पिता नहीं हैं या तलाक के बाद वे मां के साथ रहते हैं, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य बाल संरक्षण आयोग ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए अनूठी पहल शुरू की है। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत इन बच्चों बच्चों को हर महीने चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस पैसे से बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। इसकी सूचना राज्य बाल संरक्षण आयोग के माध्यम से तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के साथ किलकारी बाल भवन और बच्चों पर काम करने वाली संस्थाओं को दी गयी है। आयोग की कोशिश है कि अधिक से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सके। पिता की मृत्यु होने पर, पिता के छोड़ देने, बच्चे के गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण काफी बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए यह पहल शुरू की गयी है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन क...