बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- जिन प्रत्याशियों का सबसे ज्यादा हुआ विरोध, वे हर राउंड में रहे आगे अस्थावां, हरनौत व हिलसा के परिणाम ने चर्चाओं पर लगाया विराम अस्थावां और हरनौत के जदयू उम्मीदवार पहले राउंड से रहे आगे हिलसा में पिछड़ने के बाद जदयू के प्रत्याशी ने बनायी बढ़त बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इसबार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में अलग रहा है। सीटिंग विधायकों को नकारने वाले नेता व समर्थकों के लिए बड़ा सबक दे गया है। खासकर टिकट बंटवारे के समय जिन सीटिंग विधायकों का सबसे ज्यादा विरोध हुआ, वे वोटों की गिनती में हर राउंड में आगे रहे और शानदार जीत दर्ज की। अस्थावां, हरनौत व हिलसा विधानसभा के चुनाव परिणाम ने वैसे विरोधियों को जोर का झटका दिया है। हरनौत विधानसभा से जदयू के सीटिंग विधायक हरिनारायण सिंह का टिकट बंटवारे के समय पार्टी के ही कई नेता...