पटना, सितम्बर 30 -- केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, वे स्वयं उनका जवाब देने में सक्षम हैं। कुछ ने तो मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। पटना में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि लगाए गए आरोप सही हैं, या सिर्फ आरोप लगाने के लिए लगाये जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की राजनीति में भी हमने ऐसे उदाहरण देखे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...