बांका, अप्रैल 26 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सीपी ग्राम, राजस्व, पंचायती राज, सीडब्लूजेसी एवं अभियांत्रिकी (पीएचईडी, भवन एवं एलईएओ) इत्यादि विषयों के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। उक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के पात्र लाभुक का नाम सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें। बांका जिला अंतर्गत जिन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य अब तक शुरू न...